मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री हिना खान ने अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा कर सेहत का हाल बताया है।
हिना खान जिंदगी के मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वे अस्पताल के कॉरिडोर में नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ हिना ने लिखा है, ‘अस्पताल के इस हीलिंग कॉरिडोर्स से होते हुए जिंदगी के उजियारे की तरफ कदम बढ़ रहे हैं। एक-एक कदम। इसके लिए शुक्रगुजार हूं। दुआ कीजिए’।