25 वर्ष के युवक की मौत कार्डियक अरेस्ट आया

उज्जैन। अंकपात मार्ग पर रहने वाले एक युवक की अटैक के कारण दोपहर में देखते ही देखते मौत हो गई। अच्छे-भले स्वस्थ युवक को घबराहट हुई, वह चिकित्सक को दिखाने गया, दवाई भी ली लेकिन थोड़ी सी घबराहट के बाद 5 मिनट में प्राणांत हो गया। युवक की मौत से परिजन सदमें में हैं। संस्कृत महाविद्यालय में पदस्थ शैलेष दुबे के छोटे पुत्र अमितेश 25 वर्ष की इंदौर में नौकरी थी। शनिवार, रविवार को अवकाश होने से अमितेश घर आया था। सुबह उसने पूजा की और मम्मी-पापा से कहा कि उसे घबराहट हो रही है। पिता कार्यालय जाने वाले थे, उन्होंने कहा मम्मी के साथ डॉक्टर के पास चले जाओ। अमितेश ने फैमिली डॉक्टर को दिखाने गया। वहां चिकित्सक ने ब्लड प्रेशर और पेट को चेक किया और फिर घबराहट के कारण एक एसीलॉक का इंजेक्शन दिया। कुछ देर बाद फिर मां को बताया कि घबराहट हो रही है। अमितेश अचेत हो गया। तत्काल चैरिटेबल अस्पताल पहुंच गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Next Post

आगरा-मथुरा से बैरंग लौटी टीमें

Sun May 19 , 2024
कातिल प्रेमी जोड़ा गिरफ्त से दूर, हवा में लट्ठ घुमा रही पुलिस जबलपुर। सिविल लाइंस थाना अंतर्गत रेलवे मिलेनियम कालोनी में 15 मार्च को हुई पिता-पुत्र की हत्याकांड का आरोपित प्रेमी जोड़ा पुलिस से दूर है। पुलिस हवा में लट्ठ घुमा रही है। आगरा-मथुरा में भी पुलिस की टीमों ने […]

You May Like