युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत बल्हवारा निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इंद्रकुमार पटैल 36 वर्ष निवासी बल्हवारा ने सूचना दी कि  रात लगभग 9 बजे हम घर के सदस्य बातचीत कर रहे थे तभी छोटा भाई धनेश 34 वर्ष ने खाना मांगा ,मम्मी ने खाना निकालकर दिया धनेश अपने कमरे में खाना लेकर चला गया फिर हम लोग सो गये सुवह लगभग 7 बजे मम्मी ने आवाज लगाई कि धनेश दरवाजा नहीं खोल रहा है उसने सोचा सो रहा होगा दरवाजा के छेद से देखा उसका भाई धनेश पटैल  म्यारी में तांत की रस्सी से फांसी लगा लिया था जिसकी मौत हो गयी है।

Next Post

बुरहानपुर में गुटबाजी चरम पर, पार्टियां परेशान

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मालवा- निमाड़ की डायरी संजय व्यास बुरहानपुर जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में व्याप्त गुटबाजी से परेशान है. भाजपा में वर्षों से विधायक व सांसद खेमों में कार्यकर्ता बंटे हुए हैं. दो दशक से […]

You May Like