इंदौर: नगर निगम ने जलकर की राशि पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ 5 अगस्त से योजना चला रखी है। पिछले दो दिनों से निगम का पोर्टल बंद है और बकायादारों के बिल नहीं निकल रहे है। इससे निगम को दो दिन में तीन से पांच करोड़ रुपए राजस्व हानि हो गई है। योजना 25 अगस्त तक ही है।नगर निगम ने जलकर की बकाया 560 करोड़ की राशि वसूलने के लिए 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। उक्त योजना 5 अगस्त से शुरू हुई और 25 अगस्त तक जारी है। जलकर की एक मुश्त राशि जमा करने के लिए बकायादार जोन और निगम मुख्यालय जा रहे है , मगर उनके बिल नहीं निकल रहे है।
इसकी वजह यह है कि नगर निगम का पोर्टल पिछले दो दिनों से बंद है ।
नगर निगम को 50 प्रतिशत माफी वाली योजना से दो सौ करोड़ मिलने के संभावना है । मगर 19 तारीख तक सिर्फ 12 करोड़ रूपए ही मिले है। योजना के दो दिन पोर्टल बंद होने में खराब हो गए। अब सिर्फ चार दिन बचे है और निगम को 30 करोड़ रूपए राजस्व आय हो जाए तो बड़ी बात है।
यह बात अलग है कि नगर निगम इसके बाद बकायादारों से सख्ती से राशि वसूलने के लिए एफआईआर से लेकर सील करने की कारवाई करेगा।
इनका कहना है….
राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने इस बारे में कहा कि दो दिन से पोर्टल बंद है। भोपाल मैं और कमिश्नर दोनों कई बार शिकायत कर चुके है । कल महापौर से बोलकर जितने दिन पोर्टल बंद रहा , उसके एवज में उतने दिन आगे जनता को राशि जमा करने की सुविधा देंगे। पोर्टल बंद होने से निगम को राजस्व का बड़ा नुकसान हुआ है।