शादी का झांसा देकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन व गिरोह का किया पर्दाफाश

नलखेड़ा,27 जुलाई. पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमारसिंह के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा जालसाज़ी एवं धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कारवाई के लिए निर्देशित किया गया है.निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमति शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा वर्ष 2023 के प्रकरण में शादी का झांसा देकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन व गिरोह का पर्दाफाश किया गया.
थाना नलखेड़ा पुलिस को फरियादी कैलाश नागर ने रिपोर्ट कर बताया कि मुझसे शादी के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये लेकर शादी करवाई गई. शादी के अगले दिन लुटेरी दुल्हन अपने गिरोह के साथ फरार हो गई. फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर लुटेरी दुल्हन व गिरोह की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई. भोपाल, राजगढ़, बोडा, पचोर व सारंगपुर व आसपास के अंचलों में लगातार मुख़बिरों के माध्यम से दबिश दी गई. जहां आरोपी रतनलाल निवासी मगराना थाना सारंगपुर, सुनिल निवासी महुआ थाना बोडा जिला राजगढ़, रोडमल निवासी रामपुरा थाना नलखेडा जिला आगर, नैमसिंह उर्फ चैनसिंह उर्फ सोनू निवासी महुआ थाना बोडा जिला राजगढ, राहुल निवासी दौलतपुर थाना बन्डा जिला सागर हाल भोपाल, प्रीति उर्फ ममता निवासी भोपाल, सुसमा निवासी पिपलानी भोपाल, इस प्रकार पुलिस की टीम द्वारा लुटेरी दुल्हन व गिरोह का पर्दाफाश किया गया.

नगदी और कीमती सामान लेकर हो जाते थे फरार

पुलिस द्वारा आरोपीगण से विस्तृत पूछताछ की गई तो यह पाया गया कि गिरोह का मुख्य उद्देश्य शादी के झांसे में फंसा कर लोगों को ठगना था.यह गिरोह पहले अपने सदस्यों के माध्यम से संभावित शिकार को तलाशता था. शादी के लिए तैयार लडक़ी का परिचय देकर उसे लडक़े के घर भेजता था. शादी होने के बाद, यह गिरोह शादी के अगले दिन मौका पाकर नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था. इस गिरोह की योजना इतनी सटिक होती थी कि वे अपने निशाने पर ऐसे लडक़ों को चुनते थे जिनकी शादी नहीं हो रही थी और शादी के लिए दुल्हन की तलाश में कर रहे थे, इस प्रकार शादी का झांसा देकर यह गिरोह लोगों को ठगने में सफल होता था. गिरोह अपने शिकार को फंसाने और ठगने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करता था.

इनकी रही सराहनीय भूमिका…

निरीक्षक शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, मोतीसिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह, गिरिराज जामलिया, महिला आरक्षक नीतूराज खींची, अनिल सेन ने उल्लेखनीय कार्य किया. पुलिस अधीक्षक द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य के लिए संपूर्ण पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………26.5……….24.4 इंदौर …………. 25.2……….23.6 ग्वालियर……….35.5……….27.5 जबलपुर………..31.2……….24.4 रीवा ……………32.4……….25.6 सतना ………….33.1……….26.2 Total 0 […]

You May Like