देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खंडित, भडक़ा आक्रोश

मझगवां के ग्राम फनवानी की घटना

 

जबलपुर। मझगवां थाना थाना अंतर्गत फनवानी स्थित शिव मंदिर में विराजित प्राचीन काल की प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को तत्वों ने खंडित कर दिया। जब श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी लगी तो आक्रोश भडक़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक ग्राम फनवानी में तालाब किनारे शिव मंदिर आस्था का प्रतीक है जहां स्थापित प्रतिमाओं को अज्ञात तत्वों ने खंडित किया। पूजन-अर्चन करने के लिए जब पुजारी सुरेन्द्र बैरागी पहुंचे तो वर्षो पुराने शिव मंदिर में स्थापित भगवान शंकर-पार्वती, नंदी, सरस्वती और गणेशजी की प्रतिमाएं   खंडित मिली। जब श्रद्धालुओं को इसकी खबर लगी तो आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Next Post

आरएसएस पर प्रतिबंध कोर्ट ने नहीं सरकार ने हटाया: तंखा

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बोले: जजेस की टिप्पणी  आरएसएस के लिए निजी राय   जबलपुर। आरएसएस का जो प्रतिबंध था उसे तो कोर्ट ने नहीं हटाया सरकार ने हटाया, ऐसे में दो लाइन के आदेश के साथ केस खत्म हो सकता […]

You May Like