तेहरान, 02 अगस्त (वार्ता) ईरान ने कहा है कि इजरायल 10 महीनों से गाजा पट्टी में खून-खराबा और तबाही मचा रहा है तथा अब उसने अपने अपराधों की सीमा को लेबनान, ईरान और यमन तक फैला दिया है, लिहाजा उसे जल्द रोकना जरूरी है।
ईरान के कार्यवाहक ईरानी विदेश मंत्री अली बाघेरी कानी ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को अगर जल्द ही नहीं रोका गया तो पश्चिम एशिया और दुनिया भर की शांति खतरे में पड़ जायेगी।
श्री कानी ने कहा, “ इजरायल ने पिछले 10 महीनों में गाजा पट्टी में खून-खराबा और विनाश किया है तथा अब उसने अपने अपराधों की सीमा को बेरूत, तेहरान और यमन तक फैला दिया है। ऐसे में अगर इन आतंकवादी अपराधियों को नहीं रोका गया, तो वे क्षेत्र और दुनिया में शांति एवं सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डाल देंगे।”
फिलीस्तीनी आंदोलन हमास ने बुधवार को पुष्टि की कि उसके पोलित ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीयेह की तेहरान में उनके आवास पर इजरायली हमले में मौत हो गयी है। वह नवनिर्वाचित ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आये थे। आंदोलन ने हनीयेह की मौत के लिए इजरायल और अमेरिका को दोषी ठहराया तथा कहा कि हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा।