ग्वालियर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय स्तर के अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे; पुलिस ने किए तगड़े सुरक्षा इंतजाम

ग्वालियर। केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वर्ग में भाग लेने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज दोपहर ग्वालियर आए। उनके आगमन पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम पुलिस-प्रशासन ने किए हैं।

सर संघचालक मोहन भागवत मंगलवार को सुबह लगभग 10.30 बजे सड़क मार्ग से निरावली पर पहुंचे और यहां से बाहरी रास्ते से केदारपुर में 11.30 बजे आए। इससे पहले पुलिस ने सुबह 8 बजे निरावली से केदारपुर तक कारकेड निकालकर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। मोहन भागवत का काफिला आने से 15 मिनिट पूर्व उनके रूट पर ट्रैफिक रोक दिया गया था।

सर संघचालक मोहन भागवत मथुरा से सड़क मार्ग से ग्वालियर आए। निरावली के रास्ते उन्होंने शहर में प्रवेश किया। यहां से निरावली बायपास से बेहटा चौकी के रास्ते सरसंघचालक झांसी बायपास होते हुए मेहरा टोल, आईटीएम, विक्की फैक्ट्री होते हुए केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे।

सर संघचालक सहित अन्य पदाधिकारियों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिन रास्तों से सर संघचालक का काफिला निकला, उस रास्ते पर ऊंचे भवनों पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए थे।

Next Post

शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जिंदा जल गए ड्राइवर और क्लीनर

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जिंदा जल गए ड्राइवर और क्लीनर शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ट्रक में अचानक आग लग गई, घटना खूबत घाटी की है आपको बता दें कि ट्रक […]

You May Like