नयी दिल्ली 11 जुलाई (वार्ता) डिजिटल लेंडर, भारतलोन ने आज घोषणा की कि उसने 2026 तक अपने कस्टमर बेस को 20 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ से अधिक ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई, जिसके साथ ही वह 90 प्रतिशत ग्राहक रिटेंशन रेट बनाए रखना चाहता है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि भारतलोन ने खुद को भारत के वित्तीय परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी ताकत के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के 100प्रतिशत डिजिटल लोन अनुभव के कारण, भारतलोन पहले ही 10 लाख से अधिक ऐप डाउनलोड का महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल कर चुका है, जिससे यह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाला सबसे तेज़ एनबीएफसी बन गया है। इतनी तीव्रता से इसे अपनाया जाना इस बात की गवाही देता है कि बाज़ार में सुलभ, नवीन वित्तीय समाधानों की सख्त ज़रूरत है।
भारतलोन के संस्थापक अमित बंसल ने कहा , “हमारी वृद्धि महानगरों में वेतनभोगी पेशेवरों की अनूठी ज़रूरतों के अनुरूप तैयार की गई वित्तीय सेवाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है। पिछली पीढ़ियों की तुलना में, नई पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करने के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए, संतुलित जीवनशैली और लक्ज़री को ज़्यादा महत्व दे रही है। इस बदलाव के कारण वे पूरे आत्मविश्वास के साथ पर्सनल लोन को अपनाने के ज़्यादा इच्छुक हो गए हैं। सहज प्रक्रियाओं, किसी ज़मानत की आवश्यकता न होने और आसान पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ, ग्राहक तेज़ी से इंस्टैंट कैश लोन की ओर रुख कर रहे हैं। भारतलोन में, हम भारत के फाइनांस सर्विस सेक्टर में विकास को बढ़ावा देने के लिए उन्नत तकनीक और इन उभरती प्राथमिकताओं के प्रति गहरी समझ का लाभ उठाते हैं। हम ऐसे सुलभ वित्तीय समाधान देने पर फोकस कर रहे हैं, जो लोगों को आज की तेज़ी से भागती दुनिया में अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बनाते हैं।”