मोदी ने वेव्स सलाहकार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की

नयी दिल्ली 08 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को मनोरंजन और संस्कृत कार्यक्रमों के सृजन का एक आकर्षक केंद्र के रूप में विकसित करने के सरकार के प्रयासों के तहत शुक्रवार रात “वेव्स ” के सलाहकार बोर्ड की एक व्यापक बैठक की अध्यक्षता की।

वेव्स विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का एक वैश्विक शिखर मंच है जो मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया की हस्तियों को को एक साथ लाता है।

प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अभी-अभी मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन- वेव्स के सलाहकार बोर्ड की एक बड़ी बैठक संपन्न हुई। इस सलाहकार बोर्ड के सदस्य , जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिन्होंने न केवल हमारे प्रति अपना समर्थन दोहराया, बल्कि भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को और कैसे बढ़ाया जाए, इस विषय पर बहुमूल्य जानकारी भी साझा की।”

ऑडियो विजुअल माध्यम से हुई इस बैठक में अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांज, रणबीर कपूर, शाहरुख खान रजनीकांत, अनिल कपूर, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, और ए आर रहमान जैसी हस्तियां शामिल हुईं।

रिलायंस उद्योग समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला जैसी उद्योग जगत की हस्तियों ने भी इस विषय में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे हैं।

श्री मोदी ने वेव्स (वैश्विक दृश्य श्रव्य मनोरंजन शिखर बैठक) पहल की घोषणा गज दिसंबर में की थी। इसका उद्देश्य भारत को मनोरंजन सामग्री के सृजन का केंद्र के रूप में विकसित करना है।

Next Post

अजंता अर्बन बैंक गबन मामले में पूर्व विधायक जांबड़ का आत्मसमर्पण

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छत्रपति संभाजीनगर (वार्ता) महाराष्ट्र में अजंता अर्बन बैंक गबन मामले में वांछित कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष जांबड़ ने शुक्रवार को शहर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। गत 21 जनवरी को अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका […]

You May Like

मनोरंजन