वेस्ट बैंक में सड़क किनारे बम विस्फोट से इजरायली सैनिक की मौत, 16 घायल

वेस्ट बैंक में सड़क किनारे बम विस्फोट से इजरायली सैनिक की मौत, 16 घायल

यरूशलम 27 जून (वार्ता) उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में गुरुवार को एक छापे के दौरान सड़क किनारे बम विस्फोट से एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

फ़िलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने बताया कि इज़रायली सेना ने जेनिन में एक फार्मेसी और निजी घरों पर छापे मारे, जिसमें एक फ़िलिस्तीनी युवक घायल हो गया।

सेना ने कहा कि आतंकवाद संदिग्धों को पकड़ने के उद्देश्य से रात भर के छापे के दौरान सैनिकों ने सड़क के किनारे लगभग डेढ़ मीटर जमीन में दबे बमों को हटा दिया। इस विस्फोट में कई सैनिक घायल हो गए। जैसे ही घायलों की सहायता के लिए और अधिक बल पहुंचे, एक और बम विस्फोट हुआ जिसमें हारुव टोही इकाई के स्नाइपर टीम कमांडर एलोन सैकगिउ (22) की मौत हो गई एवं 16 अन्य सैनिकों को गंभीर चोटें आयी है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

Next Post

डी एन एल यू ने आई आई आई टी डी एम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Thu Jun 27 , 2024
जबलपुर। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (डीएनएलयू), ने आज पीडीपीएम भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (आई आई आई टी डी एम) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डीएनएलयू का उद्देश्य विधिक शिक्षा को आगे बढ़ाना और भारतीय संविधान में निहित विधि और विधिक प्रक्रियाओं के रूप को प्रसारित […]

You May Like