० सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने शून्य काल में मुद्दे को उठाते हुये कराया ध्यानाकर्षण, सांसद के प्रयासों की हो रही प्रशंसा
नवभारत न्यूज
सीधी 3 अगस्त। देश की संसद में सीधी में प्रस्तावित मेडिकल कालेज एवं कोविड काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देने वाले पैरामेडिकल स्टाफ को शासकीय सेवा में प्राथमिकता से नौकरी देने का मुद्दा सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने शून्य काल में उठाते हुये सरकार का ध्यानाकर्षण कराया।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद व जाने माने चिकित्सक डॉ.राजेश मिश्रा ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान मध्यप्रदेश में पीएमश्री आयुष्मान कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न मांगे की। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा का संसद में दिया गया भाषण गली, मोहल्ले और चौराहों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे जनता खूब सराह रही है। जिले को चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने सदन में कोविड काल में जिन पैरा मेडिकल स्टॉफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दी है। उन्हें शासकीय सेवा में प्राथमिकताएं देने जाने की दिए जाने की भी मांग की।
डॉ.मिश्रा ने शून्य काल के दौरान सीधी जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की, जिसे उपस्थित सदस्यों ने मेज थपथपाकर समर्थन व्यक्त किया। साथ ही सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने रीवा में कैंसर हॉस्पिटल खोले जाने हेतु मांग रखने के साथ ही थैलसीमिया एवं हिमोफिलिया का उपचार शासकीय खर्च से हो, जिससे मरीज के परिवार को आर्थिक रूप से सहायता मिल सके।
००
सीधी-रीवा नेशनल हाइवे होगा फोरलेन: डॉ.राजेश
लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि रीवा-सीधी शानदार सडक़ बनने के पश्चात अब इसे फोरलेन करने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही विंध्य को रीवा से भोपाल और भोपाल से रीवा के लिए एक नई ट्रेन की सौगात मिली है यह सभी सौगाते संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए सुखद और कल्याणकारी साबित होगी। सांसद डॉ.मिश्रा ने कहा कि विगत दिनों केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री से मुलाकात कर रीवा से मोहनिया टनल तक फोरलेन करने एवं सिंगरौली-चितरंगी बगदरा एनएच 135 सी लगभग 70 किलोमीटर 2 लेन में उन्नत करने की मांग की थी। जिसे नितिन गडक़री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सौगातों के लिए सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री का आभार ज्ञापित करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने बताया कि विंध्य की चिर परिचित मांग भोपाल रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेवांचल एक्सप्रेस के अतिरिक्त भोपाल-रीवा के बीच एक और ट्रेन की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का क्षेत्रवासियों की ओर से सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
०००००००००००००००