विजयपुर। उपचुनाव में प्रचार करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट हेलिकॉप्टर से गौरस गांव पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में सभा की। उन्हें सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में गुर्जर मारवाड़ी समाज के लोग आए थे। लोग सचिन पायलट आई लव यू और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
सभा में सचिन पायलट ने कहा कि इस चुनाव से हम भोपाल में बैठी सरकार को तो नहीं बदल सकते, लेकिन 1 साल से किसानों से जो वादा कर मुकर गए हैं, जो नवजवानों को बेरोजगारी के अंधेरे में धकेल रहे हैं। जिन्होंने प्रदेश में माफिया राज फैला रखा है, उनकी आंखें खोलने के लिए उन्हें हराना जरूरी है।
पायलट ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अगर आप मुकेश मल्होत्रा को अपना विधायक चुनते हैं तो मैं आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे।