सीबीआई के हाथ लगे डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज

सीबीआई डीएसपी सहित एनसीएल के कई अधिकारी गिरफ्तार, ठेकेदार भी शामिल, करीब 3.85 करोड़ रुपये नकद बरामद, संगम इंजीनियरिंग भी आया शिकंजे में

सिंगरौली: भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करते हुए सीबीआई ने 17 अगस्त को की गई तलाशी के दौरान उनके आवास से 3.85 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद एनसीएल के प्रबंधक सचिवालय और सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा को गिरफ्तार किया है। यह राशि कथित तौर पर एनसीएल सिंगरौली में उनके संचालन के लिए कई ठेकेदारों और अधिकारियों से उनके पक्ष में एकत्र की गई थी।सीबीआई ने म.प्र. के सिंगरौली स्थित मेसर्स संगम इंजीनियरिंग के बिचौली और मालिक रविशंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

जो कथित तौर पर विभिन्न ठेकेदारों, व्यापारियों और एनसीएल के कई अधिकारियों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था और एनसीएल के इन अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाने और उन्हें सुविधा प्रदान कर रहा था। मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित मेसर्स संगम इंजीनियरिंग के रविशंकर सिंह के सहयोगी दिवेश सिंह को भी सीबीआई में उनके खिलाफ लंबित शिकायतों जांच के मामलों में अनुकूल रिपोर्ट प्राप्त करने के एवज में जॉय जोसेफ दामले, उप पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई जबलपुर को 5 लाख रुपये की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रविशंकर सिंह और उनके सहयोगी एनसीएल के अधिकारियों और जेजे दामले के बीच बिचौलियां के रूप में काम कर रहे थे। जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

कर्नल बीके सिंह समेत कई कार्रवाई के घेरे में
आरोप है कि 16 अगस्त को रविशंकर सिंह के निर्देश पर रविशंकर सिंह के कर्मचारी अजय वर्मा ने लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह सेवानिवृत्त, मुख्य प्रबंधक प्रशासन, एनसीएल सिंगरौली से 5 लाख रुपये का उपरोक्त अनुचित लाभ प्राप्त किया था। रिश्वत की रकम कथित तौर पर सूबेदार ओझा द्वारा भेजी गई थी और 17 अगस्त को रविशंकर सिंह ने दिवेश सिंह को यह रकम एसीबी जबलपुर सीबीआई के डिप्टी एसपी जेजे दामले तक पहुंचाने का निर्देश दिया था।

डीएसपी समेत संविदाकार पर अपराध दर्ज
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले पीसी एक्ट जैसा कि 2018 में संशोधित की धारा 7, 7 ए, 8 के साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत एक नियमित मामला रविशंकर सिंह, मेसर्स संगम इंजीनियरिंग, सिंगरौली म.प्र. के निदेशक के खिलाफ पंजीकृत किया गया था, लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह सेवानिवृत्त, प्रबंधक प्रशासन, एनसीएल, सिंगरौली, सुबेदार ओझा, प्रबंधक सचिवालय, एनसीएल, सिंगरौलीय, दिवेश सिंह, निजी व्यक्ति रविशंकर सिंह के सहयोगी, जॉय जोसेफ दामले, उप पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर अन्य अधिकारी और अन्य अज्ञात। सिंगरौली, जबलपुर और नोएडा में कई स्थानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Next Post

घर से निकली 11 वर्षीय बालिका जंगल में जा भटकी

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मोरवा पुलिस ने देर रात जंगल में चलाया सर्च, ऑपरेशन बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंपकर दिया रक्षाबंधन का तोहफा सिंगरौली : रविवार की शाम मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरिया निवासी एक 11 वर्षीय नाबालिका घर […]

You May Like

मनोरंजन