भोपाल, 18 अगस्त. बैरागढ़ पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने पहले शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. पीडि़ता की जब दूसरे युवक से शादी तय हुई तो युवक ने उसे अपने संबंधों की जानकारी दे दी, जिससे रिश्ता टूट गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक विदिशा निवासी 22 वर्षीय युवती भोपाल में रहती है और प्रायवेट नौकरी करती है. करीब तीन साल पहले उसकी पहचान साथ काम करने वाले सूरज बघेल से हुई थी. अगस्त 2022 में सूरज युवती को घुमाने के बहाने बैरागढ़ स्थित एक होटल लेकर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में वह शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. पीडि़ता ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे बाद युवती ने उससे दूरी बना ली. कुछ समय पहले युवती की शादी दूसरे युवक से तय हो गई. सूरज को जब इसका पता चला तो उसने युवती के मंगेतर को अपने संबंधों की जानकारी दे दी, जिससे युवती का रिश्ता टूट गया. परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
0000000000
महिला का युवक ने किया शारीरिक शोषण
भोपाल, 18 अगस्त. कमला नगर पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर पुराने परिचित युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने और जाति से अपमानित करने का मामला दर्ज किया ह. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला का पूर्व में शिवेंद्र त्रिपाठी से परिचय था. इस दौरान शिवेंद्र ने महिला को शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो महिला की दूसरे युवक से शादी हो गई. शादी के कुछ समय बाद शिवेंद्र महिला का पीछा कर उसे परेशान करने लगा तो इसकी जानकारी पति को लगी. उसके बाद पति उसे लेकर थाने पहुंचा, जहां पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.