आपसी सामंजस्य से शेष बचे कार्यों को प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्ण करें

मेट्रो प्रबंध संचालक ने दिए निर्देश
इंदौर:मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य, द्वारा आज सुपर प्रयोरिटी कोरिडोर (गांधीनगर स्टेशन से एस सी -3 स्टेशन) एवं गांधीनगर डिपो के साथ-2 सम्पूर्ण प्रयोरिटी कॉरीडोर पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई. इस दौरान कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी इन्स्पेक्शन के लिए तैयारी को लेकर निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई.
प्रबंध संचालक द्वारा गांधी नगर डिपो एवं स्टेशन पर पैसेंजर रन से संबंधित इन्स्पेक्शन एवं जरूरी दस्तावेजों प्रक्रिया की रिपोर्ट ली गई.

गांधी नगर डिपो मे बन रहे रोलिंग स्टॉक वाशिंग प्लांट की प्रगति रिपोर्ट ली गई एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. प्रबंध संचालक ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कॉन्ट्रेक्टर्स को निर्देश दिए की आपसी सामंजस्य से शेष बचे कार्यों को प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्ण कर लिया जाए. प्रबंध संचालक ने सम्पूर्ण प्रयोरिटी कॉरीडोर के 16 स्टेशन के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. सिविल तथा सिस्टम के कार्यों को आपसी समन्वय से समानांतर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

साथ ही एमआर-10 तथा खजराना चौराहा पर बन रहे रिसिविंग सब-स्टेशन की प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन निदेशक सिस्टम, अजय गुप्ता निदेशक प्रोजेक्ट्स, रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक सिविल एलेवेटड, अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल अन्डरग्राउन्ड, राजीव कुमार गोयल महाप्रबंधक एडमिन के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Next Post

यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही हैः शर्मा

Sun Jan 5 , 2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की मीडिया से चर्चा इंदौर:यूनियन कार्बाइड के कचरे कोलवकर कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैला रही है. सरकार जनता को लेकर संजीदा और सजग है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनहित को ध्यान में रखकर 6 जनवरी को कोर्ट में सरकार अपना पक्ष रखेगी. भाजपा कार्यकर्ता जनता […]

You May Like