कार्यक्रम में 20 फीट की राखी रही आकर्षण का केंद्र
डॉ. यादव ने कहा बहनों के आशीर्वाद से बना हूं मुख्यमंत्री
उज्जैन। महाकाल की नगरी में जिन छोटे से वार्डो में बहनों ने मुझ पर स्नेह बरसाते हुए रक्षा सूत्र बांधे थे। वह धीरे-धीरे विधानसभा तक पहुंच गए, और बहनों का ऐसा आशीर्वाद मिला कि मैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बन गया हूं। राखी के तार में जो शक्ति है उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। यह परस्पर स्नेह , प्रेम ,करुणा का विषय है और जो आनंद आज मुझे प्राप्त हुआ है। वह भूतो न भविष्यती प्राप्त होगा।
यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को लाडली बहनों से राखी बंधवाते हुए कही। सीएम दो दिवसीय प्रवास पर रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे। हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल से लेकर सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनके अगवानी की। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि रघुनंदन गार्डन से लेकर सभी स्थान पर जहां रक्षाबंधन के कार्यक्रम हुए वहां निगम द्वारा व्यवस्थाएं की गई थी। सबसे पहले वह मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे। जहां वार्ड की महिलाओं ने उन्हें 20 फीट की राखी भेंट कर स्वागत किया। इसी तरह शिवांजलि गार्डन और सॉलिटेयर होटल में भी 20-20 फीट की राखी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बहनों ने बांधी।
उज्जैन दक्षिण विधानसभा के पांच मंडलों में रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकॉप्टर से महिदपुर के ग्राम नारायणा में श्री कृष्ण सुदामा धाम भी दर्शन करने गए। यहां एडीएम अनुकूल जैन से लेकर सभी अधिकारी मौजूद रहे। उज्जैन के बेगम बाग इलाके में रहने वाली जुबेदा बी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर राखी बांधने पहुंची। जुबैदा बी ने कहा जल्दबाजी में वे राखी लाना तो भूल गई ऐसे उन्होंने अपनी चुनरी फाड़ कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कलाई में बांधी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 साल पहले उज्जैन में राखी के पहले रक्षाबंधन पर के उत्सव की शुरुआत की थी। तब से वे लगातार महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार देते आए हैं। रविवार जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आये तब भी उन्होंने परंपरा का निर्वहन किया। उन्होंने महिलाओं को वस्त्र भेंट स्वरूप वितरित किए। साथी साथी सुहाग का पूरा सामान भी उन्हें सोप खास बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जो मानदेय प्राप्त होता है उस पगार में से उन्होंने यह बहनों के लिए उपहार खरीदें और बहनों को दिए।
बहनों पर मोहन भैया ने बरसाए फूल
डॉ. मोहन यादव जब पहली बार विधायक बने थे उससे पहले से ही वह रक्षाबंधन का पर्व बहनों के बीच मनाते आ रहे हैं। सावन प्रारंभ होते ही बहनों से रक्षा सूत्र बन्धवाना वे प्रारंभ कर देते हैं। यह सिलसिला पिछले 10 साल भी चला जब वह लगातार दक्षिण से विधायक बने और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने रविवार को जब उज्जैन आए तो बहनों के ऊपर उन्होंने फूल बरसाए। टोकरी हाथ में लेकर पूरे परिसर में सीएम ने फूलों की पंखुडय़िां से बरसात की।
यह भी रहे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित
लाड़ली बहन रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव से लेकर अनिल जैन कालूहेड़ा , भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, संजय अग्रवाल के साथ ही जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एसपी प्रदीप शर्मा और नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सीएम के कार्यक्रम में पूरे समय मौजूद रहे।
आज होगा उद्घाटन
आज 19 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के उज्जैन में शुरू होने वाले कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यालय नए प्रशासनिक संकुल भवन के समीप बने स्मार्ट सिटी कार्यालय में संचालित होगा। हाल फिलहाल धर्मस्व विभाग के कार्य संभाग आयुक्त संजय गुप्ता द्वारा देखे जा रहे हैं।
सवारी में शामिल होंगे
भगवान महाकाल की श्रावण महीने की अंतिम व पांचवी सवारी सोमवार को निकलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान महाकाल का पूजन कर सवारी में शामिल होंगे। सवारी को आकर्षक बनाने के लिए इस बार सीआरपीएफ पुलिस का करीब 50 सदस्यीय बैंड शामिल होगा।