मुंबई बंदरगाह पर भारत का पहला बायोफ्यूल ब्लेंड एचएफएचएसडी बंकर बना

मुंबई 16 अगस्त (वार्ता) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मुंबई बंदरगाह पर एक ओएमसी द्वारा पहला बायोफ्यूल ब्लेंड हाई फ्लैश हाई स्पीड डीजल (एचएफएचएसडी) बंकर लॉन्च करके भारतीय समुद्री उद्योग में एक नया मानदंड स्थापित किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बीपीसीएल की यह अग्रणी पहल हरित ऊर्जा समाधानों के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और शिपिंग क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के वैश्विक जनादेश के अनुरूप है। चूंकि समुद्री उद्योग वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, बीपीसीएल द्वारा बायोफ्यूल ब्लेंड एचएफएचएसडी बंकर की शुरूआत शिपिंग कंपनियों को पारंपरिक ईंधन के लिए एक स्वच्छ, बायोडिग्रेडेबल विकल्प प्रदान करती है। यह पहल न केवल पर्यावरणीय स्थिरता का समर्थन करती है बल्कि भारतीय बंकरिंग बाजार में एक नेता के रूप में बीपीसीएल की स्थिति को भी मजबूत करती है।
बीपीसीएल ने भारतीय बंकरिंग क्षेत्र में लगातार अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, जो देश में आईएमओ 2020 अनुरूप बंकर ईंधन पेश करने वाली पहली कंपनी है। पश्चिमी तट पर मजबूत उपस्थिति के साथ, बीपीसीएल समुद्री ईंधन का एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता बन गया है। जैव ईंधन मिश्रणों में कंपनी का प्रवेश एलएनजी, हाइड्रोजन और मेथनॉल सहित हरित बंकर ईंधन के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिससे विकसित हो रहे ऊर्जा परिदृश्य में आगे रहा जा सके।
यह पहल भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जैसा कि राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति और समुद्री भारत विजन 2030 में रेखांकित किया गया है।

Next Post

महिंद्रा फाइनेंस में दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 16 अगस्त (वार्ता) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी महिंद्रा फाइनेंस ने आज दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की जिसमें श्री बिजॉय थपलियाल को मुख्य व्यवसाय अधिकारी – लीजिंग, भागीदारी और भुगतान और श्री मोद नारायण सिंह […]

You May Like