सड़क हादसों में तीन की मौत 

जबलपुर। शहर एवं ग्रामीण अंचल में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सड़क हादसे तिलवारा, भेड़ाघाट, बेलखेड़ा में हुए।

तिलवारा पुलिस ने बताया कि संदीप कुशराम 20 वर्ष निवासी हिनौतिया टोला चैकी गोर थाना बरेला का दोस्त संजय उर्फ शेखर पंद्रो 18 वर्ष हिनोतिया टोला चैकी गोर के साथ मोटर सायकल से संजय उर्फ शेखर के जीजा सागर मरावी के घर दिया खेड़ा थाना बरगी आये थे वापसी में लौटते समय सिवनीटोला  के पास जोतपुर पडाव तरफ से   ट्राला ट्रक क्रमांक आर जे 14 जीई 1771 तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया और सामने से मोटर सायकल में टक्कर मार दिया।संजय उर्फ शेखर की मौके पर मौत हो गई  संदीप को चोटें आ गई। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि गुरूकृपा ढाबा के सामने एन एच 45 रोड़ ग्राम धरमपुरा में कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 2261 के चालक द्वारा नन्हीं बाई पटैल 52 वर्ष निवासी हीरापुर बंधा को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई।

बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि शंकर सिंह लोधी 60 वर्ष निवासी ग्राम बसेंड़ी  मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड के 5911 से अपने खेत बरपटी हार जा रहे थे जैसे ही महेश लोधी के खेत के समाने  पहुॅचे तो सामने तरफ से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमंाक एमपी 20 जीबी 6578 के चालक ने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके  टक्कर मार दिया जिन्हें  शहपुरा अस्पताल ले जाया  गया जहां डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।

Next Post

हाॅस्टल में युवती ने लगाई फांसी 

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत सगड़ा पेट्रोल पम्प के पीछे प्रशांत वैदेही हॉस्टल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया हैं […]

You May Like

मनोरंजन