जबलपुर। शहर एवं ग्रामीण अंचल में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सड़क हादसे तिलवारा, भेड़ाघाट, बेलखेड़ा में हुए।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि संदीप कुशराम 20 वर्ष निवासी हिनौतिया टोला चैकी गोर थाना बरेला का दोस्त संजय उर्फ शेखर पंद्रो 18 वर्ष हिनोतिया टोला चैकी गोर के साथ मोटर सायकल से संजय उर्फ शेखर के जीजा सागर मरावी के घर दिया खेड़ा थाना बरगी आये थे वापसी में लौटते समय सिवनीटोला के पास जोतपुर पडाव तरफ से ट्राला ट्रक क्रमांक आर जे 14 जीई 1771 तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया और सामने से मोटर सायकल में टक्कर मार दिया।संजय उर्फ शेखर की मौके पर मौत हो गई संदीप को चोटें आ गई। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि गुरूकृपा ढाबा के सामने एन एच 45 रोड़ ग्राम धरमपुरा में कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 2261 के चालक द्वारा नन्हीं बाई पटैल 52 वर्ष निवासी हीरापुर बंधा को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई।
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि शंकर सिंह लोधी 60 वर्ष निवासी ग्राम बसेंड़ी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड के 5911 से अपने खेत बरपटी हार जा रहे थे जैसे ही महेश लोधी के खेत के समाने पहुॅचे तो सामने तरफ से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमंाक एमपी 20 जीबी 6578 के चालक ने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके टक्कर मार दिया जिन्हें शहपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।