उम्मीद है कि रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे: गंभीर

नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है उनके पास विकल्प भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में गंभीर ने कहा, “अभी इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं है कि वह (रोहित) उपलब्ध रहेंगे या नहीं। जैसे ही कोई अपडेट होगा, हम आपको परिस्थितियों के बारे में जानकारी दे देंगे। उम्मीद है कि वह (रोहित) उपलब्ध रहेंगे, लेकिब यह सब सीरीज के तुरंत पहले ही पता चल पाएगा।”

रोहित शर्मा के व्यक्तिगत कारणों से पर्थ टेस्ट में अनुपस्थित के सवाल पर गंभीर ने कहा, “हमारे पास अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल का विकल्प है। अगर रोहित उपलब्ध नहीं रहते हैं तो हम टेस्ट मैच से पहले ही इस पर फैसला करेंगे।” इसके अलावा शुभमन गिल भी एक विकल्प हैं।

राहुल के बारे में गंभीर ने कहा, “कई बार ऐसा होता है कि आप अनुभवी खिलाड़ी के साथ जाते हो। राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग, नंबर तीन और नंबर छह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए बहुत प्रतिभा की आवश्यकता होती है। अगर आवश्यकता हुई तो वह ओपनिंग कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि अगर रोहित नहीं खेलते है तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ही टीम की कप्तानी करेंगे।

पर्थ टेस्ट 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के लिए रविवार को ही रवाना हुए। अन्य सदस्य आज सोमवार को रवाना होंगे।

Next Post

इंडियन आइडल 15 ने अपने टॉप 15 प्रतियोगियों की घोषणा की

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के प्रशंसित सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल 15’ ने अपने सेंसेशनल टॉप 15 प्रतियोगियों की घोषणा कर दी है। ऑडिशन और थिएटर राउंड के दौरान मनमोह लेने वाले और दिल थामने को […]

You May Like

मनोरंजन