ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक घर इन दिनों बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों के लिए भी कम्प्यूटर शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है। इस कम्प्यूटर केन्द्र पर कम्प्यूटर की प्रत्येक विधा की शिक्षा निशुल्क दी जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के भांजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का कहना है कि अटल जी का सपना था कि ग्वालियर का हर व्यक्ति कम्प्यूटर साक्षर हो। इसके लिए भी हम काम कर रहे है।
शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक मकान है। यहीं अटल जी का जीवन बीता था। उनके पैतृक मकान पर उनकी इच्छा पर ही निशुल्क कम्प्यूटर केन्द्र खोला गया था। जिसमें कोई भी छोटे से लेकर बडों तक स्त्री पुरूष दोनों ही कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते है।भारतीय विद्या भवन के गांधी इंस्टीटयूट आफ कम्प्यूटर एजुकेशन एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी द्वारा पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी ट्रस्ट के सहयोग से कई कोर्स चलाये जा रहे है।
यहां आफिस असिस्टेंट डीटीपी, टेली, सीपीसीटी, सहित हिन्दी इंग्लिश टायपिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां कम्प्यूटर शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों को ग्राफिक्स डिजायन, टेली एकांउट व आजकल के लिए जरूरी सीपीसीटी की शिक्षा के साथ हिन्दी -इंग्लिश टाइपिंग भी सिखाई जाती है। यहां से अब तक लगभग तीन हजार बच्चे कंम्प्यूटर की शिक्षा ले चुके है।