नवभारत न्यूज
सीधी 7 अगस्त ।छात्रों से भरी एक आटो के तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटने से एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल में एक छात्र एवं दूसरा वहां से गुजर रहा बाइक सवार शामिल है। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौफाल में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक प्रभाशंकर मिश्रा द्वारा विद्यालय में छात्रों को लाने ले जाने के लिए के विद्यालय वाहन के रूप में गुलशेर खान को अधिकृत किया गया था जो अपने ऑटो क्रमांक एमपी 17 आर 9659 में बच्चों को स्कूल लाता और ले जाता था। मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे ग्राम चौफाल पवाई में राम सिंह के घर के पास तेज रफ़्तार ऑटो पलट गया जिससे ऑटो में बैठे छात्र संदीप साहू पिता केदार साहू उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम चौफाल पवाई अरझहवा टोला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य छात्र प्रिंस साकेत पिता ज्ञानेंद्र साकेत उम्र 7 वर्ष निवासी ग्राम चौफाल पवाई अरझहवा टोला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसी दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 एम आर 9558 में पहुंचे अमर सिंह पिता राजबहोराम सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चौफाल पवाई और पुरुषोत्तम सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम छावरी उम्र 30 वर्ष भी ऑटो पलटने से गिरकर घायल हो गए जिसमें पुरुषोत्तम को तो हल्की चोटें आई किंतु अमर सिंह को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक द्वारा विद्यालय वाहन के रूप में ऑटो का प्रयोग किया जा रहा था जो की किसी भी तरह से वैधानिक नहीं है।