कनिष्क विमान बम विस्फोट के पीड़ितों को न्याय देने की मांग उठी राज्यसभा में

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक कुमार मित्तल ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि वर्ष 1985 में कनिष्क विमान बम विस्फोट के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सक्रियता से काम किया जाना चाहिए।

श्री मित्तल ने सदन में शून्य काल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि 23 जून 1985 को अंध (अटलांटिक) महासागर के ऊपर कनिष्क विमान बम विस्फोट में 329 लोग मारे गए थे। इनमें से 82 बच्चे थे। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि प्रभावितों के पार्थिव शरीर में नहीं मिल सके और उनका विधिवत अंतिम संस्कार भी नहीं किया जा सका।

श्री मित्तल ने कहा कि यह विमान कनाडा से उड़ा था और इसकी जांच भी कनाडा की सरकार कर रही है। पिछले 40 वर्ष से इसकी जांच चल रही है और अभी तक मात्र एक व्यक्ति को मामूली सजा दी जा सकी है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजन अब भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अति सक्रियता से काम किया जाना चाहिए।

Next Post

जम्मू कश्मीर में पर्यटन को मिल रहा है बढ़ावा

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू कश्मीर में शांति होने का हवाला देते हुये आज राज्यसभा में कहा कि राज्य में 2.11 करोड़ से अधिक पर्यटक एक वर्ष में गये […]

You May Like