अभ्यास मंडल द्वारा आगामी 29 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होने वाली वार्षिक व्याख्यानमाला में, युवा विद्यार्थियों को सम्मिलित करने एवं उनकी समझ बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अशासकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो राजीव झालानी ने कहा कि समाज के विभिन्न मुद्दों पर, युवाओं की समझ विकसित करने तथा आने वाले समय में, शहर में युवाओं का नया नेतृत्व तैयार हो सके, इस उद्देश्य से व्याख्यान माला में शहर के विभिन्न कालेज के प्रत्येक कॉलेज से 10 से लगाकर 20 विद्यार्थी जो विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी रुचि रखते हैं ऐसे विद्यार्थियों का चयन कर जोड़ने का प्रयास कर करेंगे ।प्रो वंदना जोशी ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होने के उपरांत भी शहर में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के बौद्धिक आयोजन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सम्मिलित करेंगे, जिससे वें अपनी समझ बढ़ा सके।
विधि महाविद्यालय की डॉ अनिता परमार ने कहा कि इस व्याख्यानमाला से विधि, पत्रकारिता तथा समाज कार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बहुत ही लाभ होगा। डॉ योगिता मेनन कहा की कुछ विद्यार्थी कॉलेज में सामाजिक, वादविवाद, में रुचि लेते उनको अभ्यास मंडल की गतिविधी में जोड़ सकते हैंमीटिंग में डॉ अलका शर्मा, डॉ आजिंक्य डगांवकर,प्रो रीना मेनन, डॉ रुपेश कुंभज , डॉ पल्लवी अढाव सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया ।
प्रारंभ में सेवानिवृत्त एडीएम श्री नारायण पाटीदार तथा रामेश्वर गुप्ता ने देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया ।डा माला सिंह ठाकुर ने व्याख्यान माला में आने वाले वक्ताओं की एवं विभिन्न विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल व्यास ने तथा अंत में वैशाली खरे ने आभार व्यक्त किया ।उपस्थिति सभी ने सामूहिक रूप से तिरंगा झंडा फहराया कर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का संकल्प लियाइस अवसर पर अशोक कोठारी, शफी शेख, मुरली खंडेलवाल, द्वारका मालवीय आदि उपस्थित थे