भस्मार्ती में लगने वाले सवा लाख लड्डू बनाने का हुआ शुभारंभ

उज्जैन: राखी पूर्णिमा पर परम्परानुसार भस्मार्ती में लगने वाले सवा लाख लड्डूओ को बनाने का शुभारंभ किया गया कलेक्टर सिंह द्वारा लड्डू बनाने के पूर्व भट्टी पूजन किया गया श्री महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डुओं का भोग भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाएगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त को प्रातः भट्टी पूजन कर भोग बनाने का शुभारंभ किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि परंपरा अनुसार यह भोग भस्म आरती पुजारी के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाता है। इसके पश्चात यह भोग मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों में वितरित किया जाता है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हाल में मंदिर के पवित्र वातावरण में भोग के साथ-साथ भगवान श्री महाकालेश्वर जी हेतु राखी भी बनाई जा रही है। इस वर्ष श्री महाकालेश्वर भगवान को शासकीय पुजारी  घनश्याम शर्मा, संजय शर्मा,  विकास शर्मा ,  मनोज शर्मा व समस्त जनेऊ पाती पुजारी परिवार के माध्यम से सवा लाख लड्डूओ का भोग अर्पित किया जा रहा है।

Next Post

ज्वैलर्स को कट्टा अड़ाकर नकदी और जेवरात लूटे

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे थे बदमाश लुटेरों पर घोषित हुआ 30 हजार का इनाम भोपाल, 14 अगस्त. पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के बावजूद राजधानी के बदमाश पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. बागसेवनिया इलाके में मंगलवार […]

You May Like