उल्टी दस्त और बुखार से 28 मरीज पीडित, दो की हालत गंभीर

शिवपुरी, 14 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम टीला कला में उल्टी दस्त एवं बुखार की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के दल ने गांव में पहुंचकर शिविर लगाया तथा परीक्षण के बाद उल्टी दस्त से पीड़ित लगभग 28 मरीज मिले, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया।

कोलारस के अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने आज रात यह जानकारी देते हुए बताया कि कल ग्राम टीला कला में बीमारी फैलने की सूचना पर बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों ने जाकर वहां शिविर लगाया था, जिसमें 66 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 28 मरीज उल्टी दस्त और बुखार से पीड़ित निकले। वहीं अनीता (15) एवं निशा (13) को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी इस गांव का दौरा किया तथा जल स्रोतों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में बच्चे और किशोर उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य दल द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है।

Next Post

कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे भरवाने लिखा पत्र

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 14 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के गड्ढे भरवाकर मरम्मत करने के लिए परियोजना निर्देशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण जिला-सागर को पत्र देकर अवगत कराया […]

You May Like