बाबा हीरामन भुमिया के मेला समारोह में कांटे गये सर्पदंश और कंठमाल के बंध

ग्वालियर: बाबा हीरामन भुमिया मेला समारोह में सत्यनारायण की टेकरी, घोसीपुरा पर श्रद्धा भक्ति साथ सुंदर काण्ड, हवन पूजन, कन्या पूजन और कन्या भोज के बाद सर्पदंश और कंठमाल बिषबेल के बंध कांटना प्रारंभ हुए। मेला समारोह भजन कीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ। इस मेला समारोह में बहुत बड़ी संख्या में बंध कटवाने के लिये पीड़ित व्यक्ति आए हुए हैं। बंध देर रात्रि तक कांटे गये। श्री बाबा हीरामन के भगत अर्जुनसिंह प्रजापति ने बंध कांटे गये। सत्यनारायण की पहाड़िया, घोसीपुरा सुंदर काण्ड हुआ तदपरांत श्री बाबा हीरामन (भुमिया) के भगत अर्जुनसिंह प्रजापति ने हवन पूजन के बाद कन्या पूजन कर उन्हें भेंट दी उसके बाद सभी कन्याओं भोजन कराया गया।

तत्पश्चाप सर्पदंश, बिषबेल से पीढ़ित लोगों के बंध कांटना प्रारंभ हुआ। इस मेला समारोह में इस बीमारी से पीड़ित सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस मेला समारोह बिषबेल कंठमाल से पीड़ित लोगों के अलावा भी अन्य लोग शामिल होने के लिये श्रद्धालु बड़ी बड़ी दूर से आए हैं। बिषबेल और कंठमाल के पीड़ित लोगों के बंध रात भर काटे गये। भगत अर्जुनसिंह प्रजापति ने महानगर के सभी धर्मप्रेमी जनता से हीरामन भुमिया के वार्षिक मेला समारोह में पहुंचकर लाभांवित होने का आग्रह किया है।उल्लेखनीय है कि सर्पदंश और कंठमाल बिषबेल से पीड़ित श्री बाबा हीरामन भुमिया के मंदिर की परिक्रमा करते समय ही बेहोश भी हो जाता है। बेहोश होने पर पीडित के परिजन हाथों में लेकर परिक्रमा करवाते है। उसके बाद मंदिर के सम्मुख लाने पर भगत जी द्वारा झाड़ा दिया जाता है तब पीढ़ित व्यक्ति तत्काल होश में आ जाता है।

इस अवसर पर श्री बाबा हीरामन भुमिया स्मृति सेवा समिति के मेला प्रभारी जवाहर प्रजापति एडवोकेट, नारायण प्रजापति, हेमसिंह रौतेले, दौलतराम प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, मेला स्वागताध्यक्ष रामनरेश राठौर, रामलखन वर्मा, रामवरण सिंह गुर्जर, गोपाल प्रजापति, पूरनचंद्र शिवहरे, पप्पू कुशवाह, प्रेमसिंह राजौरे, सूबेदार, बच्चू चौहान, भग्गीसिंह कुशवाह, दिलीपसिंह कुशवाह, राजू रौतेले, सोहनसिंह कुशवाह, दीना ठेकेदार, मदन प्रजापति, सीताराम बाथम भगतजी, रिंकू राठौर, केशव प्रसाद पण्डित, रामेश्वर भगत, रमेश रौतेले, प्रहलाद प्रजापति, करन कुशवाह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Next Post

जीवन बीमा निगम ने मनाया 68वां स्थापना दिवस

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने 68वें स्थापना दिवस पर ग्वालियर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलो के पालिसी धारको व समस्त ग्राहकों का अभिनन्दन किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने आज 1 […]

You May Like