13 वाहनों से 4 लाख 95 हजार रूपये की हुई राजस्व वसूली

आरटीओ ने विंध्यनगर मार्ग में वाहनों का किया जांच

सिंगरौली: जिला परिवहन अधिकारी ने आज मंगलवार को विंध्यनगर मार्ग में वाहनों को चेक किया। जहां 13 वाहनों से 4 लाख 95 हजार रूपये का जुर्माना एंव टैक्स वसूल करते हुये कार्रवाई किया है।जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने स्टाफ के साथ विंध्यनगर मार्ग में बाहर चेकिंग लगाया।

जहां तीन वैन वाहनों से 95 हजार रूपये का जुर्माना रसीद एवं 10 बसों से 4 लाख रूपये टैक्स वसूल कर जमा कराया गया। आरटीओ ने बताया कि वाहनों के सघन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे। वाहन मालिक बिना परमिट, फिटनेश सहित अन्य दस्तावेजों को पूर्ण कर ही वाहनों को ही चलाएं और वाहन चालक दस्तावेज लेकर चले। उन्होंने आगे कहा है कि वाहन चालक परिवहन विभाग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। इसका उलंघन करने वालों के विरूद्ध इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Post

किरकिरी होने के बाद एनसीएल प्रबंधन जागा, सड़क का हुआ मरम्मत

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एलआईजी चौक सड़क पर बने गड्ढों की एनसीएल ने की मरम्मत, दुर्घटना की बनी रहती थी आशंका सिंगरौली : एलआईजी चौक पर बनी नई सड़क गड्ढों में तब्दील नामक शीर्षक नवभारत ने आज दिन मंगलवार को प्रमुखता […]

You May Like