किरकिरी होने के बाद एनसीएल प्रबंधन जागा, सड़क का हुआ मरम्मत

एलआईजी चौक सड़क पर बने गड्ढों की एनसीएल ने की मरम्मत, दुर्घटना की बनी रहती थी आशंका

सिंगरौली : एलआईजी चौक पर बनी नई सड़क गड्ढों में तब्दील नामक शीर्षक नवभारत ने आज दिन मंगलवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। जहां खबर को एनसीएल प्रबंधन ने संज्ञान में लेते हुए दूसरे दिन से ही सड़क पर बने गड्ढों की पैचिंग करना शुरू कर दिया है।मालूम हो कि नगर पालिक निगम के मोरवा जोन अंतर्गत एलआईजी चौक से कन्या विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी रोड एक वर्ष के अन्तराल में ही उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई। जिससे यहाँ से गुजरने वाले लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। ननि के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पहले ही बारिश में मार्ग पर छोट-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए। जहां सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। बताया गया है कि नगर एलआईजी चौक पर बने ओवर हेड टैंक से ओवर फ्लो होने पर पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण नही होने से आये दिन बीच मार्ग पर पानी बहता रहता है। जिसकी वजह से इस रोड का बार-बार निर्माण होने के बाद भी रोड एक वर्ष के अंदर उखड़ जा रही है। निर्माणाधीन ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से निर्धारित लागत से कम लागत में सड़के मापदंड को दर किनार कर रोड का निर्माण कराया गया।

जिससे रोड पर जगह-जगह पर छोटे-बड़े गड्ढों निर्मित हो गए है। जबकि एलआईजी चौके से हमेशा वीआईपी सहित आम लोगों का आना जाना बराबर बना रहता है। इस मार्ग पर पैदल चलना भी अब दूभर हो गया था। खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही एनसीएल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मार्ग अवरुद्ध कर सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। जिसे संभवत: अगले दिन आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

Next Post

हम घर-घर तिरंगा फहरायेंगे, हम अपने देश का शान बढ़ाएंगे

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली विधायक के अगुआई में तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन सिंगरौली : घर-घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत आज सदर विधायक रामनिवास शाह के नेतृत्व में आज दिन मंगलवार की दोपहर नौगढ़ से लेकर नवजीवन बिहार तक […]

You May Like