हरसी डैम के आसपास बसे गाँवों को गंभीर खतरा, नदी किनारे बसे गाँवो के लोगों को ऊपरी इलाके में भेजा जा रहा

ग्वालियर:हरसी डैम के आसपास बसे गाँवों को गंभीर खतरा निर्मित हो गया है। नदी किनारे बसे गाँवो के लोगों को ऊपरी इलाके में भेजा जा रहा है। भितरवार क्षेत्र के जो गांव नदी के किनारे बसे है उन गांव के लोगों को सतर्क करने के लिए एसडीएम भितरवार डी एन सिंह के निर्देशन में मुनादी कराई गई।

थाना प्रभारी अतुल सोलंकी और समस्त स्टाफ ने माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों से ऊपरी हिस्से पर पहुंचने की अपील की। साथ ही कहा कि पानी कभी भी गांव में आ सकता है, क्योंकि हरसी डेम से बेस्ट वियर से पानी चलने लगा है । इसलिए सभी गांववासी सतर्क रहें । राहत दस्तों को तैयार रखा गया है।

Next Post

यूक्रेन का रूस में घुसपैठ करना ‘वास्तविक रूप से दुविधा’ पैदा कर रहा है: बाइडेन

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 14 अगस्त (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की घुसपैठ “वास्तविक रूप से दुविधा” पैदा कर रही है। श्री बाइडेन ने मंगलवार को यूक्रेन की ओर […]

You May Like