ग्वालियर:हरसी डैम के आसपास बसे गाँवों को गंभीर खतरा निर्मित हो गया है। नदी किनारे बसे गाँवो के लोगों को ऊपरी इलाके में भेजा जा रहा है। भितरवार क्षेत्र के जो गांव नदी के किनारे बसे है उन गांव के लोगों को सतर्क करने के लिए एसडीएम भितरवार डी एन सिंह के निर्देशन में मुनादी कराई गई।
थाना प्रभारी अतुल सोलंकी और समस्त स्टाफ ने माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों से ऊपरी हिस्से पर पहुंचने की अपील की। साथ ही कहा कि पानी कभी भी गांव में आ सकता है, क्योंकि हरसी डेम से बेस्ट वियर से पानी चलने लगा है । इसलिए सभी गांववासी सतर्क रहें । राहत दस्तों को तैयार रखा गया है।