पमरे ने यूटीएस ऑन मोबाइल टिकटिंग से अर्जित किया 91 लाख से अधिक का राजस्व

भोपाल, 19 अगस्त (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के रेल यात्रियों ने जुलाई माह में यूटीएस मोबाइल एप्प से 80 हजार से अधिक टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को 91 लाख 16 हजार रुपए से अधिक का राजस्व मिला है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे के तीनों रेल मंडलों में जुलाई माह में रेल यात्रियों ने यूटीएस एप्प से 80 हजार 656 टिकट बुक किए। इन टिकटों से 5 लाख 53 हजार 127 यात्रियों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 91 लाख 16 हजार 905 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि भोपाल रेल मंडल में यूटीएस मोबाइल एप्प द्वारा 25222 बुक हुए। इन टिकटों पर 01 लाख 67 हजार 261 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 30 लाख 63 हजार 490 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। जबलपुर रेल मंडल में यूटीएस मोबाइल एप्प के द्वारा 24737 बुक हुए और 02 लाख 72 हजार 708 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 33 लाख 18 हज़ार 15 रूपये का राजस्व अर्जित हुआ है। जबकि कोटा मंडल में इस एप्प के द्वारा 30697 बुक हुए। इन टिकटों से 01 लाख 13 हजार 158 यात्रियों ने यात्रा की और रेलवे ने 27 लाख 35 हजार 400 रुपये का राजस्व अर्जित किया।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने स्टेशनों पर रेल यात्रियों की लंबी लाइन से बचने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प सर्विस शुरू की। रेल यात्रियों के बीच इस एप्प की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है। यात्रियों को डिजिटल तकनीक से मोबाइल टिकटिंग की सुविधा को और विस्तारित किया जा रहा है। एप्प से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया गया है।

Next Post

सीबीआई ने एनसीएल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर बरामद किए चार करोड़

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, सिंगरौली, 19 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी के निजी सचिव के आवास से लगभग चार करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। […]

You May Like