आटो चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल, ७ सितंबर. कमला नगर में रहने वाले एक आटो चालक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक संदीप महिरे उर्फ गोटिया पुत्र दगड़ू महिरे (२४) राहुल नगर मल्टी में रहता था और आटो चलाता था. परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई और बहन है. पिता एक निजी अस्पताल में काम करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं. शुक्रवार की शाम करीब छह बजे संदीप घर पहुंचा था. रात करीब साढ़े आठ बजे मां की नजर पड़ी तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखा. मां ने आसपास रहने वाले लोगों को बुलाया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एफएसएल टीम को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

पुजां पुरा के निकट प्राचीन आर्य वास गणेश प्रतिमा 2000 वर्ष पुरानी बताई जाती है।

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। बागली मुख्यालय से पुंजापुरा होते हुए 17 किलोमीटर दूर प्राचीन आर्य वास गणेश प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर मैं स्थापित गणेश प्रतिमा विषय में स्थानीय लोग बताते हैं ।कि यह प्रतिमा इंदौर के खजराना गणेश […]

You May Like