अपराधों के प्रकरण को लंबित रखना गंभीर, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी

ग्वालियर। अपराधों के निकाल को अनावश्यक लंबित रखना गंभीर बात है इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाने की जरूरत है। यह बात पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक में कहीं।

श्रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने थानावार लंबित गंभीर अपराधों जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार की समीक्षा की और उनके लंबित रहने का स्पष्ट कारण जाना तथा उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित अपराधों की थाना स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिये और कहा कि लंबित अपराधों का समयसीमा में निकाल कर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। पुलिस अधीक्षक समीक्षा बैठक के दौरान ने जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी चेकिंग करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित हत्या, हत्या का प्रयास, महिला संबंधी अपराधों एवं एससी एसटी के अपराधों के निराकरण के लिये यथासंभव ईमानदारी से प्रयास किये जाए और प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाये।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों के निकाल को अनावश्यक लंबित रखना गंभीर बात है इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाने की जरूरत है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सम्पत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी के तुलनात्मक चार्ट का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्राईम कन्ट्रोल करना थाना प्रभारी का दायित्व है इसके लिए उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के पुराने एवं आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी वर्तमान की गतिविधियों पर निगरानी रखनी चाहिए कि वह पुनः किसी अपराध में संलिप्त तो नहीं हो रहे हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तथा जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जायें। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शियाज के.एम. सहित समस्त सीएसपी एवं शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।

Next Post

झमाझम बारिस से धान की रोपाई में जुटे किसान

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काफी दिनो बाद सावन मास में शुरू हुई बारिस, अन्नदाताओं के चेहरे खिले नवभारत न्यूज सिंगरौली 28 जुलाई। जिले में सावन मास लगते ही बारिष की फुहारे शुरू हो गई है। वही कुछ ईलाको मे झमाझम बारिष […]

You May Like