सुकमा में एक इनामी व एक महिला समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

सुकमा (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक महिला समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की।

छत्तीसगढ़ में नक्सल आंदोलन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों की ओर से गिरफ्तार किए गए पांच नक्सलियों में से एक नक्सली पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार पांच नक्सलियों की पहचान उईका चैतू (30), कुंजाम सुखलाल (35), पदाम हुंगा (24), महिला नक्सली उईका लखे (35) और पदाम सन्नू (35) के रुप में की है। उईका चैतू परमिली एरिया कमेटी का सदस्य है और उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। उईका चैतू परमिली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में सक्रिय था।

पुलिस ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को जगरगुंडा थाना से डीआरजी, जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मिसीगुड़ा के जंगल और चिकोमेट्टा गांव के करीब कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

गौरतलब है कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। दरअसल, ये बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मार्ग पर बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सुकमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Next Post

हसीना ने की बंगलादेश में हत्याओं, बर्बरता घटनाओं की जांच की मांग

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 14 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने “आंदोलन के नाम पर” की गई हत्याओं, बर्बरता और आगजनी की जांच की मांग की। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश से पलायन करने के […]

You May Like