खरगोन, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के चंदनपुरा खेड़ा में एक युवक ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
बड़वाह पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 वर्षीय राहुल ने अपने पिता रमेश की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। रमेश चंदनपुरा खेड़ा का पूर्व सरपंच था।
उन्होंने बताया कि राहुल कल विश्व आदिवासी दिवस मनाने गया था और वहां से शराब सेवन करके आया था । रात को उसने किसी बात को लेकर पिता से विवाद किया और कुल्हाड़ी से सर और गर्दन पर वार किया, जिसके चलते मौके पर ही रमेश की मृत्यु हो गयी।
आज पुलिस को रमेश के छोटे पुत्र ने बताया कि राहुल शराब के नशे में अक्सर माता-पिता से विवाद किया करता था।