ग्वालियर, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फ्रेंडशिप डे के मौके पर मुरैना के जौरा निवासी समीर खान और लक्की सिंह ने जहर खा लिया था। दोनों की हालत खराब होने पर डायल 100 माध्यम से उपचार के लिए भर्ती कराया था। दो दिन पहले समीर की मौत हो गयी और आज लक्की की मौत हो गयी।
इस मामले में टीआई बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि किले पर जहर खाने वाले दोनों दोस्तों की मौत हो गई है। प्राथमिकी दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।