भाजपा नेता आनंद जैन के बेटे की मौत, कोरोना का दंश

शिवपुरी: देश ने कोरोना के दंश का देखा है,कई पूरे परिवार तक उजड गए थे,बाजारों में भीड-भाड देखकर हम सब कोरोना को भूल गए है,लेकिन अब कोरोना साइलेंट मार कर रहा है,इसका उदाहरण शिवपुरी में देखने को मिला जब शिवपुरी के कोर्ट रोड पर रहने वाले एक 31 साल की युवा की मौत हो गई,युवा के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था।परिजनों के अनुसार, मृतक विजय को तीन साल पहले कोरोना हुआ था। जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि जिन लोगों को गंभीर स्तर का कोरोना रह चुका है, उनकी इस प्रकार अचानक मौत के मामले सामने आ रहे हैं। विजय घर के इकलौते चिराग थे और 4 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी 3 साल की बेटी भी है।

शहर में कोर्ट रोड पर रहने वाले व्यवसायी ओर भाजपा नेता आनंद चौधरी के बेटे विजय चौधरी का 31 साल की उम्र में दिल्ली के जेबी पंत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। खास बात यह है कि विजय चौधरी का शरद पूर्णिमा के दिन ही विजय का जन्म हुआ और उसी दिन वह जिंदगी की जंग हार गए।महत्वपूर्ण बात यह है कि मृत्यु से पहले विजय ने अपने अंगदान करने की इच्छा जताई, लेकिन दिल्ली जैसी जगह में भी डॉक्टर अंगों को निकालने का इंतजाम नहीं कर सके और परिजन 6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद बिना अंगदान किए शिवपुरी वापस आने को मजबूर हो गए।
मृतक विजय के चाचा मनोज चौधरी ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात अचानक विजय का स्वास्थ्य बिगडा। उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां ईसीजी देखने के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर में डॉ. आकाश मोदी ने जांच के बाद उन्हें दिल्ली जेबी पंत हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। विजय को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और उनके फेफड़े काम नहीं कर पा रहे थे। मंगलवार रात 11.30 बजे जब उनकी हालत बिगडी तो उन्हें वेंटिलेटर लेने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

Next Post

बैंक का सेंटर समझ लोगों ने किया पैसा जमा, 500 लोगों के 20 करोड़ लेकर भागा कियोस्क वाला

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर से बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां के सेंट्रल बैंक का कियोस्क चलाने वाला एक युवक कम से कम 500 लोगों के दस करोड़ रुपये से ज्यादा लेकर भाग गया. आरोपी ने अनेक लोगो […]

You May Like