एंकर श्रावण मस्त के चौथे सोमवार 12 अगस्त को मुख्य शाही महा सवारी निकली जाएगी।

ओम्कारेश्वर

मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्य पालन अधिकारी अशोक महाजन एवं महासवारी प्रभारी आशीष दीक्षित ने बताया की श्रावण मस्त मे पांच सोमवार है।

पांचवा सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व होने से मुख्य शाही महा सवारी चौथे सोमवार 12 अगस्त को निकली जाएगी।

अपरान्ह 2 बजे ओंकारजी महाराज सजी धजी चांदी की पालकी सवार होकर भक्तो का हाल जानने के लिए नगर भृमण के लिए निकलेंगे। भक्तो

ढ़ोल धमाको और तम झाम डमरू त्रिशूल नंदी बाबा त्रिशूल छतरी धुपड़ा झंझ मजिरे के साथ कोटितीर्थ घाट पर पंहुचेंगे।

विद्वान पंडितो द्वारा पूजन अभिषेक सम्पन्न कराया जायेगा इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी राव देवेंद्र सिँह, राजा राव पष्पेदर सिँह, ट्रस्ती जंगबहादुर सिँह विधायक नारायण पटेल पूजा अर्चना करेंगे।

दक्षिण तट पर श्री ममलेश्वर जी की पालकी गौमुख घाट आएगी पूजा अर्चना के बाद दोनों पलकियो को पवित्र नर्मदाजी मे नौका भृमन कराया जायेगा

गौ मुख घाट से दोनों पलकियां नगर भ्रमण के लिए रवाना होंगी।

श्री ममलेश्वर मंदिर बम्होपुरी गजानन भक्त निवास से होकर डंडी आश्रम

भीलत बाबा चौक से बलवादी मैदान होकर पुराने बस स्टेण्ड रति 8 बजे पंहुचेगी मुख्य मार्ग से रात्रि 10 जे पी चौक पंहुचेगी

यंहा से श्री मामलेशर जी की पालकी वापिस मंदिर जाएगी ओंकारजी की

पुराने पुल से बढ़ चौक जाएगी

यंहा से में मार्किट होकर रात्रि 11 बजे मंदिर पंहुचेगी फिर शयन आरती होंगी

मार्ग मे भक्त भोले शम्भू भोलेनाथ के उद्घोष के साथ नाचते रहेंगे

भक्त गुलाब के फूल ग़ुलाल उड़ाकर स्वागत करेंगे कपूर जगह 2 उतरी जाएगी

Next Post

ओंकारेश्वर में जनसैलाब का रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने आपस में बरसाए घूंसे

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा, नवभारत न्यूज़। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में जन सैलाब का रिकॉर्ड टूट गया। रविवार छुट्टी का दिन और सावन का महीना होने के कारण ओंकारेश्वर में डेढ़ लाख से ज्यादा आस्थावान जुट गए। इन्हें दर्शन कराने में व्यवस्थापकों […]

You May Like