सपना चौधरी की बायोपिक मैडम सपना का पोस्टर रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) हरियाणवी लोक कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी की बायोपिक मैडम सपना का पोस्टर रिलीज़ हो गया है।

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार महेश भट्ट, विनय भारद्वाज के साथ मिलकर सपना चौधरी की अनोखी और प्रेरक कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। मैडम सपना नाम की इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा।

सपना चौधरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म ‘मैडम सपना’ का पोस्टर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, जिन्दगी कभी आसान नहीं होती, ये हम सब जानते हैं। लेकिन हमारे संघर्ष, हमारी लड़ाइयां, हर किसी के लिए अलग-अलग होती हैं।

जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरा सफर कभी भी फूलों की सेज नहीं रहा। फिर भी, आज मैं मजबूती से खड़ी हूं, सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी कहानी बताऊं, सिर्फ सपना चौधरी के रूप में नहीं, बल्कि उन सबकी आवाज़ बनकर जो अपनी लड़ाइयां लड़कर उनसे ऊपर उठे हैं। शाइनिंग सन स्टूडियोज़ के जरिए मेरी यात्रा अब आपके सामने होगी-खरी, सच्ची, और बिना किसी बनावट के।’ ‘जैसे आप हमेशा मुझ पर आशीर्वाद बरसाते रहे हैं, वैसे ही इस बार भी हम पर अपना प्यार और समर्थन बनाए रखें। इस बार हमें आपके प्यार की और भी ज़रूरत है, आपके साथ की और भी मजबूती, क्योंकि ये कहानी अब सिर्फ मेरी नहीं रही। ये एक ऐसी कहानी है, जो संघर्षों से उभरी है, उम्मीद की है, और उन सपनों की है जो कभी मरे नहीं। मेरी कहानी, अब सबकी है। जल्द आ रही है, 2025 में।’

Next Post

जरीना वहाब, किटू गिडवानी और बिदिता बाग की फिल्म 'लव इज़ लव' का पहला लुक रिलीज

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जरीना वहाब, किटू गिडवानी और बिदिता बाग की फिल्म ‘लव इज़ लव’ का पहला लुक रिलीज हो गया है। फिल्म ‘लव इज़ लव’ लोकप्रिय इंटरनेशनल एलजीबीटीक्यू+ओटीटी प्लेटफॉर्म डेक्कू पर रिलीज होने वाली पहली […]

You May Like