तीन बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने तीन थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की
इंदौर: परदेशीपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक जब्त की है. आरोपी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करता था.परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान के तहत एक वाहन चोर को पकड़ा है. आरोपी दोस्त के पास घुमने आने के बहाने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
पुलिस चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल चालक को रोक कर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम गिर्राज पिता रमेश माली बताया. वाहन के कागजात मांगे तो उसने उसे चोरी कर लाना बताया. आरोपी ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था. तथा जो वाहन का उपयोग नहीं होता था उसे छुपा कर उनकी नम्बर प्लेट भी बदल देता ताकि उन वाहनों को कोई पहचान नहीं पाए. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन वाहन जब्त किए है.