एक शव मिला, दूसरे का सुराग नहीं, कुम्ही मोड़ के समीप बरगी नहर में हुआ हादसा

जबलपुर: मझगवां थाना अंतर्गत कुम्ही मोड़ बरगी नहर में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में समा गई और चार लोग डूब गए जिनमें से दो को स्थानीयजनों ने बचा लिया जबकि दो युवक तेज बहाव में बह गए।  जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू किया गया देर शाम एक शव मिल गया कि दूसरे युवक का देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया।पुलिस के मुताबिक पवन पटैल 48 वर्ष निवासी  कुम्ही खुर्द मोड़ के पास मझगवां ने सूचना दी कि कुम्ही खुर्द मोड़ वायपास रेड़ के किनारे चाय नास्ता गुटखा की दुकान लगभग 6 वर्ष पूर्व से खोला है दुकान में ही पत्नी के साथ रहता है।

बीती रात लगभग 9-30 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी एक कार चालक प्रतापपुर तरफ से अपनी कार को तेज गति लापरवाही से चलातेे हुये आया और मोड़ के पास  कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर रोड़ के किनारे लगी रेलिंग में टकराकर नहर के पानी में घुस गयी लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी वह  देखने आया कार नहीं दिखी। साडी के सहारे शुभम विश्वकर्मा  29 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल एवं अन्नू अंसारी 30 वर्ष  निवासी मदार टेकरी हनुमानताल  को बाहर निकाल लिया गया। जिन्होंने बताया कि  कार में चार लोग बैठे थे 2 लडक़े पानी से बाहर नहीं निकल पाये है जिनके नाम शकील एवं अंकित यादव है।
सुबह कार, शाम को शव बरामद
नहर के पानी में डूबी हुई कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7886 को बुधवार सुबह बाहर निकाला गया जिसके बाद  युवकों को तलाशने रेस्क्यू शुरू हुआ। शाम करीब चार बजे अंकित यादव 28 वर्ष निवासी कंचनपुर का शव बरामद कर लिया गया जबकि  शकील शाह 30 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल का शव नही मिला जिसकी तलाश में आज पुन: रेस्क्यू चलेगा।

Next Post

राजस्व अधिकारी आधुनिक तकनीक से स्वयं को करें अपडेट

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संभागायुक्त ने राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत ली बैठक इंदौर: राजस्व अधिकारियों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होकर सीधे जनता से जुड़ा होता है. अतः राजस्व अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को इस प्रकार से रखे कि आमजन के […]

You May Like