भोपाल, 11 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, “मोक्षदायिनी मां सिद्धिदात्री जी के चरणों में शत शत प्रणाम है। सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मातारानी हम सभी को संकल्प सिद्धि का असीम आशीर्वाद दें, यही प्रार्थना है।”
राज्य सरकार के मंत्रियों और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी इस अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।