कांग्रेस विधायक गुर्जर मुश्किल में; आदिवासी महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप

ग्वालियर। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंच गई और वहां पहुंचकर उन्होंने एक कद्दावर नेता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और यह कद्दावर नेता कोई और नहीं ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर हैं। महिलाओं ने कांग्रेस विधायक पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। इन महिलाओं का कहना है कि साहब सिंह के लोगों ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद महिलाओं को मारा है। हाल फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ ज्यादा कहने से बच रही है और जांच के बाद ही किसी कार्रवाई की बात कर रही है।

पीड़ित महिलाएं महाराजपूरा क्षेत्र के मउ पहाड़ी इलाके की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि जब वे बिजली की गुहार लेकर कांग्रेस विधायक के निवास पर पहुंचे तो उन्होंने उनकी समस्या नहीं सुनी, बल्कि उल्टा उनके साथ मारपीट करते हुए दरवाजे से वापस लौटा दिया। मारपीट का शिकार हुई आदिवासी महिलाओं ने विधायक पर गंदी-गंदी गाली देने के साथ ही बाल पकड़कर घसीटने का भी आरोप लगाया है। शिकायत के बाद इन महिलाओं ने न्याय के लिए गुहार लगाई है,आदिवासी महिलाओं ने कहा कि उनकी लात घूंसों से पिटाई की गई है। एक महिला ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर पटका गया। गंदी-गंदी गालियां तक दी। अब रोती बिलखती महिलाओं ने गुहार लगाई है।

वही इस गंभीर आरोप पर ए सपी षियाज के एम का कहना है कि पीड़ित महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को सुना है,जांच के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी।

दूसरी ओर साहब सिंह गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा उन्होंने किसी के साथ मारपीट और गाली गलौज नहीं की।यह कोई षड्यंत्र है जो उनके खिलाफ चल रहा है। ग्रामीण ट्रांसफार्मर की मांग करने आए थे जिसके लिए मैंने बिजली विभाग के अधिकारी और ऊर्जा मंत्री से तक चर्चा की है। ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके और इस समस्या के समाधान के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ। मैं अपने क्षेत्र की जनता के समाधान के लिए। रोज ही जनसुनवाई करता हूँ ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई।

Next Post

पूर्व सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना का निधन

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी रहे हरिशंकरपुरम निवासी डॉ मृदुल सक्सेना का आज दिल्ली में निधन हो गया। डॉ सक्सेना कैंसर रोग से पीड़ित थे। दिल्ली में उनका इलाज सर्वोदय कैंसर अस्पताल में चल […]

You May Like