नयी दिल्ली/देहरादून, 07 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के वन, भाषा, निर्वाचन और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। दोनो के मध्य राज्य हित एवं अन्य सम-सामयिक मामलों पर समेकित रूप से चर्चा हुई।
श्री उनियाल ने श्री सिंह को रक्षा मंत्रालय के सफल एवं निरन्तर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रदत्त मार्ग-दर्शन के लिए, ऊर्जावान केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।