फोगाट को न्याय दिलाने के लिए जरूरी प्रयास करे सरकार’

‘फोगाट को न्याय दिलाने के लिए जरूरी प्रयास करे सरकार’

नयी दिल्ली, 07 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि महिला पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलम्पिक में अपने खेल के फाइनल राउंड में तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीय ओलम्पिक संघ को इस मुद्दे को मजबूती से उठाकर देश की बेटी को न्याय दिलाना चाहिए।

श्री खडगे ने कहा, “भारत की शान विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियन को हराया लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह बहुत कुछ झेल चुकी है। न्याय के लिए फुटपाथ पर विरोध प्रदर्शन से लेकर ओलंपिक के शिखर मंच पर पहुंचने तक, उनके साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है।”

उन्होंने कहा, “सरकार को अपील करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए और हमारे चैंपियन को न्याय प्रदान करें। हम लोग आपके साथ हैं विनेश फोगाट और हमारी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं। आपका साहस सदैव प्रेरणादायक है। हमें विश्वास है कि आप अधिक दृढ़ संकल्प के साथ रिंग में वापसी करेंगी।”

श्री गांधी ने कहा, “विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट काे तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।”

उन्होंने कहा “विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।”

कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया “विनेश..आप देश का गौरव हैं। आपने पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है और देश की करोड़ों बेटियों को चुनौतियों से लड़ने और आगे बढ़ने का हौसला दिया है। आप चैंपियन हैं और हमेशा रहेंगी। हिंदुस्तान को अपनी इस बेटी पर नाज है और हमेशा रहेगा।”

Next Post

इंडकल ने लाँच किया एसर गूगल टीवी

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 07 अगस्त (वार्ता) इंडकल टेक्नोलॉजीज ने एसर ब्रांड के तहत अपने बहुप्रतीक्षित सुपर सीरीज टेलीविजन लॉन्च किए जिससे यह भारतीय बाजार में एंड्रॉइड 14 पर आधारित गूगल टीवी लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई […]

You May Like