मैन्युअल स्विच अटक जाने से 15 मिनट अंधेरे में रहा मेडीकल

बिजली बंद होने के बाद जनरेटर का स्विच नहीं हो पाया जल्दी ऑन

जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की दरमियानी रात पर अचानक बिजली बंद हो जाने के कारण लगभग 15 मिनट तक पूरा मेडिकल अंधेरे में रहा। जिसके चलते कुछ मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा,वहीं एंबुलेंस से कैजुअल्टी में पहुंचे मरीजों को भी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने टोर्च की रोशनी से प्राथमिक इलाज दिया।  जानकारी के अनुसार बिजली बंद होने के बाद जनरेटर में लगा मैन्युअल स्विच जो की ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है,वह अटक गया था। जिसके कारण मेडिकल में अफरा- तफरी मची रही और कर्मचारियों ने जाकर जब मैन्युअल स्विच ऑन किया,तब तक लगभग 15 मिनट का समय लग गया था, जिसके चलते इस पूरे समय में मेडिकल अस्पताल अंधेरे से घिरा हुआ था।
 इन जगहों पर होती है जनरेटर से सप्लाई
मेडिकल अस्पताल में बिजली सप्लाई बंद होने के बाद अतिआवश्यक सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर लगे हुए हैं। उसमें से ऑक्सीजन यूनिट, आईसीसीयू, एनआईसीयू, ऑपरेशन कक्ष, डिलेवरी वार्ड सहित अन्य स्थानों में तत्काल सप्लाई दी जाती है। शेष स्थानों में बिजली बंद होने से भारी दिक्कत होने लगती है।
इनका कहना है  
सोमवार की देर रात को मेडिकल में बिजली बंद होने का मामला संज्ञान में आया है, जानकारी के मुताबिक बिजली बंद होने के बाद जनरेटर की सप्लाई का मैनुअल स्विच अटक गया था। जिसके कारण लगभग 10 से 15 मिनट तक बिजली सप्लाई बंद रही, जो कि बाद में सुचारू रुप से चालू हो गई थी। किसी प्रकार से मरीजों को दिक्कत नहीं हुई है।

डॉ नवनीत सक्सेना
मेडीकल डीन

Next Post

एनडीआरएफ ने तलाशे 20 फीट पानी में डूबे दोनों शव

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मछली मारने जाल बिछाते समय डूब गए थे दोनों जबलपुर: बेलखेड़ा थाना अंतर्गत हिरण नदी के किनारे हिनौतिया टपरिया स्थित खेत में भरे पानी में सोमवार को मछली पकडऩे  जाल डालते समय किशोर और युवक डूब गए […]

You May Like

मनोरंजन