जर्मनी, भारत को 3-2 से हराकर पुरुष हॉकी ओलंपिक के फाइनल में

पेरिस (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। फाइनल में पहुंचे जर्मनी का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। वहीं भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए स्पेन से भिड़ेगी।

आज यहां खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में कर भारत काे बढ़त दिलाई। यह पेरिस 2024 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में उनका आठवां गोल था। इस के साथ ही वह ओलंपिक में सर्वाधिक गोल करने वाले स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर पहुंचा गये है। पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ हावी रहा।

हालांकि, दूसरे क्वार्टर में केवल तीन मिनट में, गोंजालो पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह की मदद से पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोलकर बराबरी की। चौथे क्वार्टर में मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में गोल करके गत विश्व चैंपियन जर्मनी को निर्धारित समय के अंतिम क्वार्टर में बढ़त दिला दी।

Next Post

युसनेलिस को हराकर विनेश महिला कुश्ती के फाइनल में

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबलों में लगातार शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए क्यूबा की युसनेलिस गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल […]

You May Like

मनोरंजन