एनडीआरएफ ने तलाशे 20 फीट पानी में डूबे दोनों शव

मछली मारने जाल बिछाते समय डूब गए थे दोनों

जबलपुर: बेलखेड़ा थाना अंतर्गत हिरण नदी के किनारे हिनौतिया टपरिया स्थित खेत में भरे पानी में सोमवार को मछली पकडऩे  जाल डालते समय किशोर और युवक डूब गए थे अंधेरा होने और पानी अधिक होने से रेस्क्यू नहीं हुआ। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका।

बेलखेड़ा थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि सोमवार को ग्राम हिनौतिया निवासी आदर्श गौड 17 वर्ष एवं रंजीत गौड   24 वर्ष एंव संतोष ठाकुर 18 वर्ष मछली मारने गॉव से लगभग 4 कि.मी. दूर हिरण नदी के किनारे हिनौतिया टपरिया गये थे दोपहर लगभग 3-30 बजे खेत में भरे पानी में मछली पकडने के लिए जाल डालते समय  डूब गए थे।  खेत अरविंद दुबे का है जिसमें लगभग 20-25 फुट पानी भरा हुआ था खेत में इतना ज्यादा पानी भरा हुआ कि यहां लगे बड़े बबूल के पेड़ तक डूब चुके थे।  अधिक पानी होने और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू मेें परेशानी आई। मंगलवार सुबह आदर्श गौड 17 वर्ष एवं रंजीत गौड 24 वर्ष को तलाशने एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला। शाम करीब चार बजे दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया।

Next Post

चौदह घण्टे बाद मिला प्रियंका का शव, नहाते वक्त डूबी थी बालिका

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धामड़ नदी में कल शाम डूबी थी किशोरी, विधायक ने परिवारजनों को बंधाया ढाढस, एसडीईआरएफ व होमगार्ड टीम ने किया था रेस्क्यू सिंगरौली : धामड़ नदी में अंधेरिया गांव की डूबी किशोरी प्रियंका का शव आज सुबह […]

You May Like