भोपाल, 06 अगस्त 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी द्वारा इंदौर के अमित चौरसिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि श्री चौरसिया को प्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता मनोनीति किया गया है, श्री चौरसिया पूर्व में भी उक्त जिम्मेदारी को निभा रहे थे। उक्त आशय का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने द्वारा आज जारी किया गया है।
श्री नायक ने कहा कि श्री चौरसिया कांग्रेस की रीति नीति और भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस संगठन की मजबूती, प्रचार-प्रसार, विपक्ष की भूमिका को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर जनता के बीच पूरी सक्रियता के साथ अपना पक्ष रखेंगे।