40 हजार की रिश्वत लेने वाला लेखापाल और सहकर्मी लोकायुक्त के शिकंजे में

डिंडोरी,नवभारत — मंगलवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेहदवानी में लोकायुक्त पुलिस द्वारा आवेदक दीपक नामदेव पिता मदन नामदेव उम्र 28 वर्ष ,ग्राम मेहदवानी तहसील शहपुरा जिला डिंडोरी की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेहदवानी में पदस्थ लेखापाल राजेंद्र सिंह मार्को पिता केहर सिंह मार्को उम्र 47 वर्ष और सह आरोपी राजेश कुमार उइके पिता कृष्ण लाल उइके उम्र 38 वर्ष निवासी सरदार पटेल वार्ड न्यू ईडन गार्डन कॉलोनी लालीपुर मंडला को 40 हजार रुपयों की रिश्वत लेते आरोपी के शासकीय आवास ,ब्लॉक कॉलोनी ,वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय के सामने मेहदवानी तहसील शहपुरा में धर दबोचा।

काम के एवज में मांगी थी रिश्वत — प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक के पिता मदन नामदेव बी ई ओ कार्यालय मेंहदवानी से लेखापाल के पद से 30/05/2024 को सेवानिवृत हो गए, जिनके पेंशन, ग्रेच्युटी के संबंध में सेवापुस्तिका जांच प्रकरण बढ़ाने के एवज में बीईओ कार्यालय मेंहदवानी में पदस्थ लेखापाल राजेंद्र मार्को द्वारा ₹40,000 रिश्वत की मांग की गई थी ,जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई थी। उक्त कार्यवाही को लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा ।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

Next Post

बरगी बांध के छह गेट और बंद

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होने से आज मंगलवार की शाम इसके छह गेट और बंद कर दिये गये हैं। अब बांध के सात गेटों से 69 हजार […]

You May Like